सोमवार, 30 सितंबर 2019

मेरी लन्दन यात्रा

बचपन में ब्रिटेन और लन्दन के बारे में बहुत पढ़ी थी चौथा पांचवा से लेकर कॉलेज तक की किताबो में ब्रिटेन, लन्दन और महारानी एलिज़ाबेथ के बारे में कुछ ना कुछ रहता ही था उस ज़माने में हमारे ही गाँव के एक भलमानस लन्दन जा के ICS हो गए श्री T P Singh जी हमारे ही गाँव के थे जब वे ICS बन के आये तो उनको हाथी पे बैठा के पुरे इलाके में घुमाया गया था उस ज़माने में मेट्रिक पास करना भी बड़ी बात होती थी।ICS बनना तो खैर बड़ी बात थी ही लन्दन जाना भी आसान नहीं था उस ज़माने में लन्दन जाने के लिए कोल्कता या मुंबई जा के पानी का जहाज पकड़ना पड़ता था महीने भर में लोग लन्दन पहुचते थे उस जामने में फ़ोन भी आसान नहीं था सो लोग पहुच गए या नहीं इसका पता भी बहुत दिन बाद चलता था उस उम्र में जब मेरी उम्र गुडिया खेलने की थी तो लन्दन जाने का मन तो था मगर वह स्वपन को हकीकत में बदलने जैसी बात थी फिर पढाई लिखाई , शादी , बाल बच्चो का भरण पोसन , उनकी पढाई ये सब में कब जमाना बीत गया की लन्दन जाने की बात दिल के किसी कोने में दफ़न होकर रह गयी


खैर  तो नहीं, हाँ बड़ी बिटिया ख़ुशी हमसे पहले ही लन्दन पहुच गयी लन्दन पहुचते ही माता जी की किरपा से उसका दाखिला ना केवल लन्दन के विख्यात विश्वविद्यालय में हो गया वरनएक अच्छी से student नौकरी भी लग गयी फिर बिटिया ने ही बुलावा भेजा के मम्मी जाओ तुमको बहुत मिस कर रही हूँ और तुम लन्दन देख के खुश भी हो जोगी passport तो मेरा पहले से ही तैयार था , समस्या केवल वीसा की थी uk और usa का वीसा बनवाना आज कल आसान नहीं काम नहीं है uk का वीसा बनवाने के लिए आपको रांची से कोलकता जान होगा वह पर agent आपके अंगूठे और आपका फोटो computer से लेगा और कुछ interview भी , मसलन आप किया करते हैं, कियो जा रहे हैं, कहा रहेंगे , कितना दिन रहेंगे, पहले भी गयी या पहली बार जा रहे हैं, आपका कोई और भी लन्दन में रहता है , अगर हाँ तो लन्दन में कहा और किया करते है वैगेरह वैगेरह खैर मन में उमंग हो तो सब काम हो ही जाता है मेरी, पति और छोटी बेटी का वीसा भी समय पर बन ही गया और वह दिन भी गया जब हमें रांची से लन्दन जाना था


रांची से मुंबई होते हुए लन्दन की flight हमने पहले ही एयर इंडिया से बुक कर ली थी रांची से हमारा विमान 3 बजे शाम को मुंबई के लिए उड़ान भरा और हमलोग करीब 8 बजे मुंबई पहुचे domestic terminal के अन्दर से ही हमलोगों को एयर पोर्ट के बस से international terminal के तरफ ले जाया गया एयर इंडिया का हमारा विमान रात .30 बजे लन्दन के लिए रवाना होने वाला था वही पैर हमलोगों ने रुपया देकर पौंड ख़रीदा और इम्मिग्रतिओन के लाइन में लग गए 1 घंटा में सब कुछ clear हो गया .३० बजे के बदले .३० बजे हमारा विमान लन्दन के एयर एयर एयर एयर खैर खैर खैर Air इंडिया के बारे में khair क्या लिखना...इसकी तो हर चीज़ ही निराली हैना तो सीट का earphone काम करता था ना ही सामने का tv स्क्रीनशिकायत करने से बस रता रटाया जवाब मिलता "yes madam it will be ok soon"...मगर यह लन्दन की पूरी यात्रा तक कभी ठीक नहीं हुआ। wash basin और toilet तो और भी गंदाखैर हमें तो लन्दन पहुचने के जल्दी थी और अपनी प्यारी बिटिया का मुह देखना था एस लिए सब कुछ अच्छा ही लग रहा थाकरीब 8 बजे सुबह (लन्दन समय ..भारत का दोपहर 1 बजे ) हमारा विमान लन्दन के हीथ्रो एयर पोर्ट पर लैंड कियायह दुनिया के व्यस्तम एअरपोर्ट में से एक है। immigration clearance जल्दी ही हो गयाबाहर हमारी बिटिया बेसब्री से हमारा इन्तेजार कर रही थीबहार आते ही वो हमसे इस कदर लिपट गयी की लगता था कभी ना छोड़ेगीमाँ बेटी दोनों के आँखों में आंसू थे

लन्दन में हमारे ठहरने के लिए indian ymca में अच्छा इन्तेजाम किया थाचुकी वो हॉस्टल में रहती थी अत: हम लोग तो उसके साथ नहीं रह सकते थे। indian ymca सेंट्रल लन्दन में भारतीय लोगो के रहने का बहुत ही अछि जगह हैयहाँ का पूरा माहोल भारतीय है खाना पीना नाश्ता भी चावल दाल रोटी इडली डोसा सब कुछबहुत से भारतीय लोग वह ठहरे थेवही हमारी मुलाकात ccl के रेखा सिंह से भी हुयीवो अपनी बिटिया के convocation में भाग लेने के लिए लन्दन आयी हुयी थीबड़ा अच्छा लगा मिल कर ....विदेश में कोई भारतीय मिल जाए तो मज़ा दुगुना हो जाता है

लन्दन में देखने के लिए चीजों की भरमार हैलन्दन देख के लगा की यहाँ ब्रिटेन वासी कम और बहार के लोग ज्यादा ही बसे हैंभारतीय , पाकिस्तानी, बंगलादेशी , के अलावा अमेरिका उगांडा अरब अफ्रीका सब देशो के लोग भरे हुए दिखाई पड़ेमगर वहां रह रहे भारतीय अपने देश के भारतीय से अलग लगे... शांत अनुशाषित और सौम्यविश्व के सबसे विकसित और व्यस्त शहर में लन्दन की गिनती होती है मगर सब कुछ व्यवस्थित और शांत है की आश्चर्य होता है की कैसे ये सब मैनेज होता हैयातायात के लिए underground रेलवे है जिसे वह tube कहते है और लाल रंग की दो मंजिला बसे भी...जो अपने मुंबई की बसों की याद दिलाती है,,, मगर हमरी मुंबई की बसे उसके सामने कही नहीं टिकतीसड़क इतनी स्सफ सुथरी है की आप सड़क पैर ही आराम से पालथी मार के बैठ सकते हैकही भी हमें सड़क पर एक भी खर पतवार भी दिखई नहीं दियासड़क बहुत चौड़ी नहीं है ...उससे ज्यादा चौड़ी तो हमारी बरिआतु रोड की सड़क है मगर फिर भी कही कोई जाम नहीं...कही होर्न नहीं सुनायी पड़ीसाड़ी बसे काफी आरामदायक और gps से लेंस हैबस हो या tube आपको एक ओएस्टर कार्ड खरीदना होगा जिसमे भाडा prepaid होता है... आप केवल बस या metro(tube) में बैठने के पहले बस के बॉडी से ओएस्टर कार्ड को सत्ता दीजिये...

पहला दिन हमलोगों ने होटल में ही आराम कियादुसरे दिन हमलोग tames के किनारे घुमने गएलन्दन में जन जीवन की आपर चहल पहल यहाँ की दुकानों , तुबे रेल , माल , night क्लब में देखने को मिलती हैत्रफ्गल स्कुयार में कबूतरों के झुण्ड को दाना चुगाते हुए हम लोग भी लोगो की भीड़ में शामिल हो गएनेशनल आर्ट गैलेरी के अन्दर विश्व के दुर्लभ चित्रों को देखते हुए बहार आये तो सामने ही एडमिरल लोर्ड नेल्सन की विशाल प्रतिमा दिखाई पड़ीये वही वीर पुरुष है जिसने नेपोलियन को पराजय का कड़वा स्वाद चखाया थादोपहर का भोजन इंडिया हाउस में खाने के बाद हमलोग तमस नदी के किनारे 750 वर्ष पूर्व बने tower of london देखने गएइसकी मोती मोती पत्थर की दीवारे और लोहे जड़े लकड़ी के फाटक जैसे अपने बीते इतिहास की गौरव गाथा कह रहे थेयह इमारत अपने अन्दर बहुत से दर्द भरे दास्तान छिपाए हुए हैवह से हमलोग hyde और जमेस पार्क देखने गएइसकी हरियाली और sarpentine झील की खूबसुरती का किया कहनादुसरे दिन हमलोग madam तुसाद के संग्रहालय देखने गएयहाँ विश्व के महँ व्यक्तियों के मोम के बने आदमकद जीवंत मूर्तियों को देख कर मन भाव भिभोर हो गयावही पर इन्दिता गाँधी, अमिताभ बच्चन , नेल्सन मंडेला जैसी महान विभूतियों की मोम की बनी आदमकद मुर्तिया राखी है जो साक्षात् असली लगाती हैफिर हमलोग bucckingam palace जो महारानी का राजसी निवास है देखने गएद्वार पैर तैनात लाल कपडे और काली टोपी पहने प्रहरी काफी आकर्षक लग रहे थेउनका परेड देखने लायक होता हैतिमेस नदी के किनारे ही लन्दन आई london eye है ...यह गोल चक्कर झुला के तरह है ..जो हमारी रांची के जैपाल stadium ke disney लैंड में लगता हैमगर इसका आकर बहुत ही विशाल है और एस पैर बैठ कर पुरे लन्दन का विहंगम दृश्य देखा जा सकता हैपास में ही बिग बेन तोवेर (घंटा घर) है जो अपनी कलाकृति के चलते विश्व भर में प्रशिद्द है

अपने लन्दन परवश के दौरान मई कई परचित भारतीयों के घर भी गयीमगर लन्दन में कही भी बड़े बड़े घर दिखाई नहीं पड़ेसब घर छोटी छोटी और duplex टाइप की थी उससे ज्यादा आलिशान माकन तो हमरे रांची शहर में है... हमारी सड़के भी ज्यादा चौड़ी है मगर सोचती हूँ क्या कारन है की हमारा सहर glamrous नहीं लगताइसका एक ही उत्तर है हमें रहने का शौर नहीं ... कही भी खड़े होकर हम लागुशंका कर देते हैघर का कचड़ा सड़क पैर फेक देते हैं , जहा मन हुआ ठुक देते हैं ... बस स्टैंड की कुर्सी उखड कर हम अपने घर ले जाते हैं काश हम थोडा भी सुधर जाये तो रांची की खूबसूरती बेपनाह हो जाए

लन्दन में भारतीय सब जगह मिल जाते हैं .... खूब काम करते है और अंड से रहते हैहर दुसरे मोड़ पैर भारतीय भोजन का take away resturent हैऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के सागर रेस्टुरेंट में आपको दस तरह के इडली , डोसा और चटनी मिल जायेंगे और यहाँ से ज्यादा स्वदिस्थ भी मगर ददम है 2 इडली करीं 4 पौंड यानी ३०० रुपयेबर्फवारी के चलते कई दिन हमलोग होटल में ही रहे और कईदिन अपनी बिटिया के साथ ही गुजारे उसकी university, classroom सब गए

अब हमारे वापस लौटने का दिन गया थाबहुत चीजे देखने को रह गयी थीअसल में आप जहा भी यात्रा करते हैं साया और स्थान फिर भी देखने को रह जाते हैंयही हमारे साथ हुआ ....अगली बार फिर आयेंगे तब देखेंगे ,,,यही अंड है अधूरे प्रवास का जो आप में उत्सुकता बनाये रखता है.....फिर से जाने का....


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ